बीपीएल सूची से हटेंगे अपात्र

ऊना। डीसी अभिषेक जैन ने बताया कि रविवार को होने वाली ग्राम सभाओं की बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। बैठक में 10वीं पंचवर्षीय योजना के लिए गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले चयनित परिवारों (बीपीएल) की सूची की समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा में यदि यह पाया गया कि किसी अपात्र परिवार का चयन हुआ है और पात्र परिवार छूट गए हैं तो ऐसी स्थिति में पात्रता का पुनरावलोकन कर अपात्र परिवारों का नाम सूचियों में से हटा दिया जाएगा और पात्र परिवारों का चयन सुनिश्चित किया जाएगा। डीसी ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार एवं प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार ग्राम सभा की इस बैठक में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले चयनित परिवारों की सूची की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसी संवेदनशील ग्राम पंचायतें जहां ग्राम सभा की बैठक में झगड़ा होने की संभावना हो, वहां शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की मदद भी ली जाएगी ताकि ग्राम सभा की बैठक सौहार्दपूर्ण तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि कुछ गरीब लोग ग्राम सभा की बैठक में अपना पक्ष रखने से डरते हैं, अत: कोई ग्राम सभा सदस्य यदि चाहे तो किसी अपात्र व्यक्ति को हटाकर उसके स्थान पर किसी अन्य पात्र व्यक्ति अथवा स्वयं के चयन के लिए लिखित आवेदन या आपत्ति ग्राम सभा की बैठक से तीन दिन पूर्व ग्राम पंचायत कार्यालय में सचिव या सहायक को दे सकता है। उन्होंने कहा कि इस आवेदन को सचिव या सहायक की ओर से ग्राम सभा में चर्चा के समय प्रस्तुत किया जाएगा, जिस पर ग्राम सभा निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी अपात्र व्यक्ति का चयन जो समीक्षा के लिए जारी दिशा निर्देशानुसार न हो तथा बीपीएल सूची में चयन की पात्रता न रखता हो उसके विरुद्ध यदि एसडीएम या डीसी को शिकायत प्राप्त होती है, तो जांच करवाने के पश्चात यदि आवश्यक हो तो ऐसे परिवारों को अपात्र मानते हुए उन्हें बीपीएल सूची से हटाने के निर्देश दिए जाएंगे और इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति, ग्राम पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी को भी दी जाएगी। डीसी ने कहा कि ग्राम सभाओं की इस बैठक में संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में कार्यरत सभी पटवारी, गार्ड, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

Related posts