माइनर टूटने से गेहूं की फसल जलमग्न

अबोहर(फिरोजपुर)। फाजिल्का रोड पर पंजावा माइनर में कटाव आने से आसपास की करीब 150 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। इस पर किसानों ने नहरी विभाग से मुआवजे की मांग की है।
ढाणी सफी के सरपंच बचन सिंह ने बताया कि रविवार रात पंजावा माइनर में करीब 30 फुट चौड़ा कटाव आ गया। इससे आसपास के किसान कृष्ण कुमार, कश्मीरी, रामचंद, कृष्ण, प्रेम, सोहन, रांझाराम, ओंकारमल तथा सतनाम सहित अन्य किसानों की करीब 150 एकड़ गेहूं की फसल खराब हो गई। इसमें कुछ हिस्से में नरमा की फसल के भी हैं। इस बारे में इन किसानों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से यह नहर ओवरफ्लो चल रही थी। बार-बार विभाग को सूचित किए जाने पर भी विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। किसानों ने बताया कि उन्हाेंने अपने खेतों में हाल ही में गेहूं की बिजाई की है। जिसमें घुटनों तक पानी भर गया है। इससे इन खेतों में गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। उन्हाेंने सरकार से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है। इधर नहर टूटने की सूचना मिलते ही विभाग के एसडीओ मुख्तयार सिंह राणा तथा जेई देवी लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए नहर का बहाव बंद करवाया। उन्होंने कहा कि पानी कम होते ही नहर में मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment