
राजोरी। बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी में भूख हड़ताल पर बैठे इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स की हालत पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विवि में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए उमर सरकार जिम्मेदार है। उमर जानबूझ कर ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। चूंकि यह विवि मुफ्ती मोहम्मद सईद की देन है तो उमर इसके साथ भेदभाव कर रहे हैं। बुधवार को राजोरी के गंभीर मुगला में आयोजित एक रैली में महबूबा ने कहा। उन्होंने कहा कि पीडीपी की हुकूमत में बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी खुली थी। तब यह विकास की ओर थी, लेकिन जैसे ही उमर सरकार आई, विवि को हाशिये पर ला दिया।
अब हालात यह बन गए हैं कि विवि में शिक्षक नौकरी छोड़ कर भाग रहे हैं। आए दिन स्टूडेंट्स परेशान होकर हड़ताल करते हैं। विवि की गलत नीतियों के खिलाफ उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। अगर सरकार शिक्षकों और स्टूडेंट्स को अच्छा माहौल और सुविधाएं दे तो यह नौबत ही न आए। वहीं महबूबा ने एक बार फिर से सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को पूर्ण रूप से भ्रष्ट करार दिया। इससे पहले महबूबा ने गंभीर मुगला में एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीब तबके की दुश्मन है। उक्त क्षेत्रों में अब भी बिजली, पानी और सड़कों की समस्या है। इन क्षेत्रों में नई तहसीलें, नए कॉलेज खोलने, नए स्कूल और बिजली केंद्र खोलने के जरूरत है।