मंत्री के सामने खुला समस्याओं का पिटारा

कठुआ। लखनपुर में नवनिर्मित टोल प्लाजा की इमारत और परिसर का जायजा लेने वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर को विभिन्न शिष्टमंडल में आए लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। कसबे से अमूमन आने-जाने वाले ड्राइवरों का एक शिष्टमंडल भी अपनी समस्या लिए मंत्री का दरवाजा खटखटाने पहुंचा। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे खुर्शीद अहमद ने बताया कि टोल प्लाजा से गुजरने पर वाहन चालकों को परेशानी से जूझना पड़ता है।
शिष्टमंडल में आए मिराज दीन, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद याकूब, शौकत अहमद, अब्दुल हामिद, एजाज अहमद ने बताया कि वाहन के निर्माताओं द्वारा वाहन बनाने के बाद उन्हें सौंप दिया जाता है, जिसका वजन बिना कोई सामान लादे 77-78 क्विंटल तक रहता है, जबकि लखनपुर में इन वाहनों के लिए 72 किलो ही पास किया जाता है। इससे अधिक वजन का जुर्माना उन्हें अपनी जेब से चुकाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि मालिक भी उनकी मजबूरी को नहीं समझते, जिससे दिन-रात की मेहनत करने के बाद भी विभाग की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। शिष्टमंडल में आए वाहन चालकों ने मांग की है कि विभाग को कंपनी द्वारा दस्तावेजों पर दर्शाए गए भार के अनुसार ही उनके वाहनों को पास करना चाहिए, ताकि उन्हें भविष्य में भी ऐसी समस्या से न जूझना पड़े।

Related posts

Leave a Comment