सड़क पर उतर आए विद्यार्थी

उधमपुर। मिनी बस आपरेटर यूनियन धार रोड के सदस्यों, विद्यार्थियों तथा गांववासियों ने बुधवार को डीसी कार्यालय के बाहर धार रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी।
इसके साथ ही एआरटीओ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और फिर अपनी मांग को डीसी पीके पोले के सामने रखा तथा औसु केरा गांव तक मेटाडोर को परमिट जारी करने की मांग की है ताकि लोगों को घर पहुंचने में आसानी हो सके। यूनियन धार रोड के प्रधान कुलदीप सिंह के नेतृत्व में शाम करीब पांच बजे विद्यार्थी व गांववासियों ने डीसी कार्यालय के बाहर अचानक धार रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक कर धरना दे दिया। लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन के दौरान कुलदीप सिंह, विक्रांत शर्मा और जगजीत सिंह ने बताया कि लंबे समय से एआरटीओ से औसु केरा गांव के लिए मेटाडोर को परमिट जारी करने की मांग कर रहे हैं लेकिन एआरटीओ हर बार उनकी मांग को नजरअंदाज कर रहे हैं। कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में एआरटीओ की सहमति पर बिना परमिट के तीन मेटाडोर बिना परमिट के औसु केरा गांव तक आवाजाही कर रही है। हर रोज विद्यार्थी व गांववासी मेटाडोर पर सफर करके शहर पहुंचते हैं। डीसी पीके पोले ने एआरटीओ को सप्ताह के भीतर समस्या को हल करने को कहा है।

Related posts

Leave a Comment