बर्फबारी से औट-लुहरी सहित तीन मार्ग ठप

कुल्लू। बर्फबारी से जिला कुल्लू का औट-लुहरी राज्य मार्ग-11 सहित तीन सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। इस ओर गई निगम और निजी बसें आधे रास्ते से ही लौट आई। मंगलवार को भारी हिमपात के बीच करीब दो सौ सवारियों ने दर्रे को पैदल आरपार लांघा है।
बसें और छोटे वाहन न मिलने की सूरत में कई लोगों को 25 किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ा। 10281 फुट ऊंचे जलोड़ी दर्रा में एक फुट तक बर्फ गिरी है। बंजार-गाड़ागुशैणी, बंजार-छतरी तथा आनी-रोहाचला मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। आरएम कुल्लू पवन कुमार शर्मा ने मार्ग पर बस सेवा बंद होने की पुष्टि की है। आधे रास्ते तक कई निगम की बसें कुल्लू से घियागी तक ही जा सकी। आनी की ओर से खनाग से आगे बसें नहीं आ पाईं। डिमनचैहड़ी में भी भारी हिमपात हुआ है।
बाह्य सराज को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला औट-लुहरी राज्य मार्ग -11 के
बंद होने से कुल्लू-जाओं, कुल्लू-बागीपुल, कुल्लूू-थनोग, कुल्लूू-रामपुर तथा कुल्लूू-आनी रूटों पर चलने वाली बस सेवा अब ठप हो गई है। जलोड़ी दर्रा में स्थापित पुलिस रेस्क्यू पोस्ट में तैनात विक्रम ठाकुर ने कहा कि ताजा बर्फबारी होने से दर्रा बंद हो गया है। इस हालात में दोनों तरफ से छह बसों की करीब 200 सवारियों ने जलोड़ी दर्रा को पैदल आरपार किया। उन्होंने लोगों से मौसम को भांप कर दर्रा को आरपार करने का आग्रह किया है।

Related posts