मदद से जल्द खड़ी होंगी घर की दीवारें

मनाली। वशिष्ठ गांव में आगजनी से प्रभावित लोगों का जन जीवन आपसी सहयोग के चलते पटरी पर लौटने लगा है। मनाली के करीब 35 गांव के ग्रामीण प्रभावितों के लिए चंदा एकत्रित कर रहे हैं। इससे आग में सब कुछ खो चुके 8 परिवारों के घर तैयार किए जाएंगे।
खराब मौसम ने प्रभावितों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं लेकिन सभी के सहयोग से घर निमार्ण का कार्य शुरू कर दिया गया है। वशिष्ठ पंचायत के पूर्व उप प्रधान चमन लाल और टैक्सी यूनियन के पूर्व प्रधान गुप्त राम मारुति ने बताया कि घाटी के लोगों ने इस बार बढ़चढ़कर सहयोग किया है। बताया कि अब तक 21 गांव के ग्रामीणों ने लगभग 4 लाख रुपये एकत्रित कर प्रभावितों को बांट दिया है। वार्ड पंच गायत्री देवी की उपस्थिति में सभी 8 परिवारों को यह रकम बांटी गई है। तीसरे दौर में चिचोगा दो, सोलंग, कुलंग, सियाल, शुरू, प्रीणी, गोजरा, खखनाल, समाहण, नसोगी, मझाच, बलसारी, मनाली गांव, बाहंग पधर, गधेरनी एक तथा दो और जगतसुख के सैकड़ों लोगों ने अपनी श्रद्धा अनुसार हर प्रकार की मदद की है। बताया कि मौसम खराब होने से प्रभावित परिवारों का चल रहा निमार्ण कार्य रुक गया है लेकिन आपसी सहयोग की भावना रंग ला रही है। उनके अनुसार टैक्सी यूनियन मनाली और आटो यूनियन मनाली ने भी प्रभावितों की मदद की है।

Related posts