कारोबारी को आठ लाख की चपत

कुल्लू। भुंतर में एक दुकान में नौकरों ने मालिक को लाखों का चूना लगा दिया। नौकरों ने मालिक को बताए बगैर आठ लाख की मोटरें और पंप बेचकर रकम खुद हड़प ली। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रवि इलेक्ट्रानिक्स भुंतर के मालिक रविंद्र कुमार ने बताया है कि उनकी दुकान में एक अकाउंटेंट और एक सेल्समैन के अलावा पांच हेल्पर काम कर रहे हैं। रविंद्र ने बताया कि 21 नवंबर को हेल्पर सचिन अरोड़ा ने जानकारी दी कि दुकान से मोटर और पंप गायब हैं। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने जब सामान चेक किया तो कुछ पंप, मोटरें, तांबे की तारें और अन्य सामान गायब पाया। इस सामान की कीमत करीब आठ लाख रुपये है। रविंद्र के अनुसार छानबीन करने पर पता चला कि तीन हेल्परों राजकुमार, राजेश और नितिन ने यह सामान चोरी-छिपे किसी को बेच दिया।
एएसपी संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने रविंद्र की शिकायत पर तीन हेल्परों के खिलाफ आईपीसी की धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन का जिम्मा एएसआई रूप लाल को सौंपा है।

Related posts