
गलोड़ (हमीरपुर)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो गई है। क्षेत्र के दो दर्जन छात्रों को अभी तक भी राले नंबर नहीं मिले हैं। इस पर छात्रों ने विवि प्रशासन के प्रति रोष जताया है। प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देने वाले कई छात्र बुधवार को दिनभर रोल नंबर प्राप्ति के इंतजार में डाकघरों के बाहर मंडराते दिखे। उन्हें मायूसी ही हाथ लगी। रोल नंबर न मिलने के कारण छात्र परीक्षा के लिए सही रूप से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। जिससे छात्रों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों रीमा, रीना, विमल, मनीषा, रजनी, सपना, पूजा, पूनम, शिल्पा, संतोष, मोनिका, पूनम, बनीता, रीना, रेखा, गुलशन, अनीता, पूजा, दिनेश, सोनिया, अनु, सविता, रेखा, सुनीता, किरण ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए समय पर ही फार्म विवि भेजे थे। परीक्षाएं शुरू होने के बावजूद भी रोल नंबर और डेटशीट नहीं मिल पाई है। इससे परीक्षा की तैयारी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र ही रोल नंबर उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्हें मानसिक रूप से परेशानी न उठानी पड़े और वह अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित कर सकें ।