चयनित शिक्षकों ने दिया धरना

किश्तवाड़। चयनित शिक्षकों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर जिला मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने प्रशासन से दो-तीन दिनों के अंदर स्कूलों में पोस्टिंग करने की मांग उठाई ताकि उनका वेतन शुरू हो जाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व शिक्षकों के लिए रिक्तियां निकाली गई थी। आवेदन के बाद पिछले साल सेलेक्शन भी हुई। बीच में विभाग की गलतियों की वजह से पोस्टिंग के लिए फिर एक वर्ष का इंतजार करना पड़ा। डेढ़ माह पूर्व भर्ती किए शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्वाइनिंग दी, लेकिन अभी तक उनको लटका कर रखा गया है। इसी से गुस्साए शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में एडीडीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों को अपने कार्यालय में बुलाया और आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही मुख्य शिक्षा अधिकारी से बात कर और समस्या का हल निकालेंगे। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

Related posts

Leave a Comment