
जम्मू। नेशनल कान्फ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव और विधायक डॉ. मुस्तफा कमाल द्वारा पिछले दिनों देश विरोधी टिप्पणी किए जाने के मुद्दे पर युवा मोर्चा ने सोमवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया।
मोर्चा ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू का बचाव करने पर भी मुस्तफा कमाल की निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने अफजल गुरू को जल्द फांसी की सजा के फैसले पर भी अमल करने की मांग केंद्र सरकार से की। महेशपुरा चौक में प्रदर्शन का नेतृत्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश शर्मा ने किया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चाचा और केंद्रीय मंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला के भाई डॉ. मुस्तफा कमाल लगातार देश विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन नेकां और कांग्रेस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
इससे बड़ा देश के साथ कोई मजाक नहीं हो सकता। उन्होंने जल्द अफजल गुरू को फांसी की वकालत करते हुए कहा कि इससे आतंकवाद के प्रति लचीला रुख रखने वाले जम्मू कश्मीर के युवाओं को सख्त संदेश जाएगा। इस मौके पर विजय चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, परिमोक्ष सेठ, भारत शर्मा, विकास शर्मा, अमरीक सिंह, ईशांत गुप्ता, अजय वेद, प्रदुमन सिंह, कुलदीप कंधारी, सुनील डोगरा, सचिन गुप्ता आदि मौजूद थे।