
राजोरी। बेशक नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के नेताओं में खींचतान लगी हो, लेकिन सोमवार को एमएलसी चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे उमर अब्दुल्ला की रैली में कांग्रेस और नेकां के नेता एक साथ नजर आए। रैली में कांग्रेस और नेकां के लगभग सभी स्थानीय नेता पहुंचे थे। विधायक रछपाल, एमएलसी रविंदर शर्मा, विधायक राश्येशाम, एमएलसी दविंदर राणा सहित कई नेता जनसभा के दौरान मौजूद थे।