
जम्मू। रियासत के इतिहास में पहली बार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ रुपये की सबसिडी मुहैया करवाई गई है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने जम्मू प्रिंटर्स एसोसिएशन के समारोह में सरकार की ओर से ओद्योगिक विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
सलाथिया ने प्रिंटिंग उद्योग से जुड़े लोगों से अपील की कि वह मौजूदा समय के अनुसार आधुनिक प्रिंटिंग तकनीकों को अपनाए। इसके लिए सरकार हर तरह की सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि रियासत में प्रिंटिंग उद्योग के विकास की काफी संभावनाएं है और मीडियम, स्माल एंड माइक्रो सेक्टर के अंतर्गत मिलने वाली तमाम सुविधाएं भी इन्हें मुहैया हो सकती है।
उन्होंने कहा कि संभावना है कि प्रिंटिंग यूनिटों को 25 लाख तक के डीजी सेट पर सो फीसदी सबसिडी उपलब्ध करवा दी जाए। प्रिंटिंग उद्योग की मांगों पर सलाथिया ने कहा कि सरकारी विभागों, पब्लिक सेक्टर और आधिकारिक दस्तावेजों के लिए स्थानीय प्रिंटिंग यूनिटों से भी खरीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रिंटिंग उद्योग को मौजूदा समय के अनुसार तकनीक को अपनाने के काम में सरकार हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार है। मंत्री का कहना था कि सरकार रियासत के तीनों खित्तों के सामान विकास के लिए वचनबद्ध है और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जो अपनी मिसाल आप हैं। लोगों को चाहिए कि वह सरकार की इन योजनाओं का फायदा उठाएं। इसके अलावा सुरजीत सिंह सलाथिया ने अन्य कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। मंत्री ने इस अवसर पर जम्मू प्रिंटर्स एसोसिएशन, के वार्षिक कैलेंडर और डायरेक्टरी को भी जारी किया और जेपीए, आईएमएएमए और एआईएफएमपी के पदाधिकारियों में अवार्ड भी प्रदान किए। पुरस्कार पाने वालों में ओबीसी बोर्ड के वाइस चेयरमैन कुलदीप वर्मा, रजनीश मानुजा, जोगिंद्र सिंह, के एस खुराना, अमरजीत सिंह, आदर्श पाल गुप्ता, साहेल काजमी आदि शामिल है ।