
उधमपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार की शाम शहर के लाल चौक इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एबीवीपी के कालेज प्रधान सुशांत गुप्ता की अध्यक्षता में शाम करीब पांच बजे एबीवीपी के सदस्य शहर के लाल चौक पर एकत्र हुए और सभी ने मोमबत्तियां जलाई और दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
सुशांत गुप्ता ने कहा कि चार वर्ष पूर्व आतंकवादियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हमला कर देश की आर्थिक नींव हिलाने की कोशिश की थी, लेकिन देश के सुरक्षा बलों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर आतंकवादियों के इरादों को नाकाम कर दिया था। इसी दौरान कसाब नाम का आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ चढ़ गया था। कुछ दिन पहले इस आतंकी को फांसी की सजा दी गई है, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने माता वैष्णो देवी के दरबार में हमला करने की धमकी देकर फिर से देश के हालात खराब करने का प्रयास किया किया है। उनकी राज्य और केंद्र सरकार से अपील है कि इस तरह की धमकी देने वाले का जल्द से जल्द पता लगाकर सच्चाई सबके सामने लाई जाए। साथ ही संसद हमले के मुख्य आरोपी अफजल गुरु को भी जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर एबीवीपी के स्टेट को-आर्डिनेटर कुलदीप सिंह, सतिंद्र सिंह, अशोक भारद्वाज, पवन सिंह, आशीष वर्मा, अनिल शर्मा, अवध खजूरिया, मुकेश शर्मा, दानीश राठौर, दीवम गुप्ता, नमन गुप्ता, लक्ष्य जंडियाल, सुरेश शर्मा, पंकज शर्मा व अन्य कई सदस्य मौजूद थे।