Coronavirus in Himachal: नर्सिंग कॉलेज की 48 छात्राओं समेत 92 कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus in Himachal: नर्सिंग कॉलेज की 48 छात्राओं समेत 92 कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 92 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। सिरमौर 49, ऊना 8, सोलन 12, कांगड़ा 12, शिमला 4, हमीरपुर 3, मंडी 2, बिलासपुर, कुल्लू में 1-1 मामला आया है। इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब के नर्सिंग कॉलेज में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को दूसरे दिन 48 प्रशिक्षुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक मामला नाहन में आया है। बडू साहिब में अब तक कोरोना संक्रमण के 130 मामले सामने आ चुके हैं।

इनमें 124 मामले प्रशिक्षु नर्सों से जुड़े हुए हैं। 75 सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। संक्रमण की चपेट में आने वालों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेट कर दिया है। वहीं, प्रशासन ने विश्वविद्यालय के कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। जिले में कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है। बडू साहिब विश्वविद्यालय में सबसे पहले छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

इसके बाद उनके संपर्क में आने वालों की जांच की गई तो कई प्रशिक्षु नर्सें भी संक्रमण की चपेट में पाईं गईं। नर्सिंग कॉलेज की सभी प्रशिक्षुओं के सैंपल लिए गए हैं। गुरुवार को भी सैंपल लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को लिए सैंपलों में से नर्सिंग कॉलेज की प्रशिक्षुओं के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। सभी सैंपलों की आरटीपीसीआर में जांच की गई। पॉजिटिव आई सभी नर्सिंग कॉलेज की 18 से 22 वर्ष की प्रशिक्षु हैं।

सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि बडू साहिब को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। सबको आइसोलेट किया गया है। वहीं, कॉलेज की सभी प्रशिक्षुओं के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले निजी विश्वविद्यालय में छह लोग संक्रमित पाए गए थे। इनके संपर्क में आने वाले जांच में पॉजिटिव आ रहे हैं।  उन्होंने बताया कि दस लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो गए हैं। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 154 पहुंच गया है। जिला कांगड़ा में नूरपुर के एक कॉलेज छात्र समेत कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं।

Related posts