80 पेयजल कनेक्शन कटेंगे!

चंबा। आईपीएच विभाग चंबा शहर मेंकरीब 80 डिफाल्टरों के पानी के कनेक्शन काटने जा रहा है। इन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से पानी का बिल अदा नहीं किया है। विभाग इन उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा करवाने को लेकर कई बार चेतावनी भी दे चुका है।
अब विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्णय लिया है कि डिफाल्टरों ने अगर 15 दिन के अंदर बकाया राशि अदा नहीं की तो इनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इनसे करीब 30 हजार रुपये वसूल करने हैं। पहले भी बिलों की अदायगी के लिए विभाग ने इन उपभोक्ताओं को सूचित किया। अभी तक इन्होंने बिल अदा नहीं किए हैं। कुछेक ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने लंबे अरसे से पानी का बिल अदा नहीं किया है। इनसे विभाग ने हजारों रुपये का बिल वसूल करना है। फिलहाल, विभाग ने इन्हें बिल अदा करने को 15 दिन का समय दिया है। इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
आईपीएच के एसडीओ केशव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि लंबे समय से बिलों की अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं के नलकों के कनेक्शन काटे जाएंगे। उन्हाेंने बताया कि इस बारे में नोटिस उपभोक्ताओं को भेज दिए हैं। उन्होंने इनकी संख्या अस्सी के करीब बताई है।

Related posts