8 महिला जवानों की बिगड़ी तबीयत

धर्मशाला। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सकोह में प्रशिक्षण के दौरान आठ प्रशिक्षु महिला जवानों की तबीयत बिगड़ गई। महिला जवानों को यकायक चक्कर आने लगे। इसके बाद इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। जहां पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने महिला जवानों का चेकअप किया।
तीन महिलाआें को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। इनमें पांच का चेकअप कर दवाई देकर वापस ट्रेनिंग सेंटर सकोह भेज दिया गया है जबकि तीन महिला जवानों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ये तमाम महिला जवान द्वितीय आईआरबीएन सकोह की हैं। उधर, इस संदर्भ में कमांडेंट दिवाकर शर्मा ने बताया कि सख्त पुलिस ट्रेनिंग के चलते अकसर महिला जवान बीमार पड़ जाती हैं। यह पुलिस ट्रेनिंग की सामान्य प्रक्रिया है। महिला जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। इनमें पांच को चेकअप के बाद सकोह भेज दिया गया है, जबकि तीन जवान उपचाराधीन चल रही हैं।

Related posts