
चम्बा : विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने जो रुख अख्तियार किया है उससे न सिर्फ राजनेता घबराए हुए हैं बल्कि आयोग के आदेशों को अमल में लाने के लिए लोग भी पीछे नहीं हैं। यह पहला अवसर है जब विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने लाइसैंस धारकों को चुनावी प्रक्रिया के चलते अपने हथियार संबंधित पुलिस थानों में जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं। जिला चम्बा के तमाम 8 पुलिस थानों में शुक्रवार दोपहर बाद तक 2304 लाइसैंस हथियार जमा हो चुके थे।
सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग के इस निर्देश के माध्यम से पुलिस विभाग के पास अब अपना एक रिकार्ड तैयार हो गया है जिसमें उसे संबंधित क्षेत्र के थानों के दायरे में आने वाले लोगों के पास मौजूद हथियारों की जानकारी रहेगी। हालांकि चुनाव आयोग ने यह निर्देश चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करवाने के उद्देश्य से जारी किया था। इससे न केवल भयमुक्त माहौल में चुनाव होंगे बल्कि अब पुलिस को लाइसैंसशुदा हथियार से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए अन्य विभागों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।