
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के कालाअंब में स्थित मैसर्ज अंबे कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड में तीस पद अकुशल कामगारोें के भरे जाने हैं। केंद्रीय रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश के रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय नाहन में 16 जनवरी को सुबह 10 बजे और उपरोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 17 जनवरी को सुबह 10 बजे साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उम्मीदवार आठवीं या दसवीं पास हो, आयु 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह पद केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही हैं।
उन्होंने बताया कि मैसर्ज ओजोन आर्किटेक्निल प्रोडक्ट्स, गांव खेरी, त्रिलोकपुर रोड, कालाअंब में 10 पद हेल्पर कामगारों के लिए भरे जाएंगे। साक्षात्कार 8 जनवरी को उपरोजगार कार्यालय शिलाई में सुबह 10 बजे लिए जाएंगे। इन पदों के लिए उम्मीदवार दसवीं या दसवीं से कम पढ़ा हो, आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
मैसर्ज साबू सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड, त्रिलोकपुर रोड, कालाअंब में 10 पद हेल्पर कामगारों के लिए 9 जनवरी को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए उम्मीदवार 8वीं या 10वीं पास होना चाहिए, उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।