641 पेंशनरों की पेंशन पर रोक

ऊना। जीवित होने का प्रमाण पत्र न देने के कारण जिले के 641 पेंशनरों की पेंशन रोक दी गई है। इसका खुलासा शनिवार को पेंशनर्स कल्याण संघ के जिला प्रवक्ता राजेंद्र कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि पेंशनरों की ओर से इस मामले में संजीदगी न दिखाने पर कोषागार अधिकारियों की ओर से यह कार्रवाई की गई है। बताया कि कोषागार की ओर से सभी पेंशनरों को समय पर पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है। जिसके चलते उनकी पेंशन को सुचारु किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा है कि जिन पेंशनरों ने अपने मेडिकल का विकल्प भी जमा नहीं करवाया है, वह भी 7 दिसंबर से पूर्व दे दें। 15 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले पेंशनर अपना पैन नंबर कोषागार में नोट करवा दें। उधर, संघ के जिलाध्यक्ष रमेश भारद्वाज ने सभी कार्यकारिणी सदस्याें से आग्रह किया है कि जिन पेंशनरों ने अपने जीवित होने के प्रमाण पत्र, मेडिकल पर विकल्प एवं पैन नंबर कोषागार कार्यालय में जमा नहीं करवाए हैं, वह समय रहते इन्हें जमा करवा दें। जिससे उनकी पेंशन सुचारु रूप से अदा की जा सके।

Related posts

Leave a Comment