38 माह का डीए न मिलने से पेंशनर भड़के

कुल्लू। हिमाचल परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच कुल्लू इकाई की बैठक में डीए की अदायगी न करने पर जमकर भड़ास निकाली गई। शुक्रवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री नारायण दास ने की। बैठक में निगम की बिगड़ती स्थिति पर मंथन कर इसके निगम प्रबंधन तथा सरकार जिम्मेवार ठहराया।
मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सूद ने बताया कि निगम प्रबंधन की इस नीति से पेंशनर भी दुख हैं। पेंशन सेल भी निगम प्रबंधन के अधिकार में है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चार महीने से वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे। बताया कि कुल्लू से प्रेम चंद परिचालक और सुदर सिंह परिचालक को रिटायर हुए चार माह हो चुके हैं लेकिन उनके वित्तीय लाभ अभी तक नहीं मिले हैं। कर्मचारियों को अभी तक 38 महीने का 3 प्रतिशत डीए का एरियर भी नहीं दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने परिवहन निगम को प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रेनिंग सेंटर बनाकर रख दिया है। हर छह माह या साल में अधिकारियों को बदल दिया जाता है। इस कारण परिवहन निगम के कार्य में सुधार नहीं हो पा रहा।
उन्होंने निगम प्रबंधन से मांग की है कि पेंशनरों के सभी प्रकार के देय भत्ते तथा मेडिकल बिलों का बिलों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। बैठक में कुल्लू इकाई के सुखदास, नरेंद्र सूद, सुभाष सूद, कृष्ण लाल शर्मा, मोती राम, मदन लाल चोपड़ा, सुरेंद्र सिंह, देवी राम, ध्यान सिंह और प्रेम चंद मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment