धलियाड़ में पांच दिन से विद्युत आपूर्ति ठप

बंजार (कुल्लू)। उपमंडल बंजार की अति दुर्गम पंचायत मशियार के सैकड़ों लोग पांच दिनों से अंधेरे में रातें काट रहे हैं। इसका खामियाजा खासकर स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। छात्रों को मिट्टी के तेल के लैंप जलाकर अपनी पढ़ाई करना पड़ रही है।
लक्ष्मी नारायण युवक मंडल धलियाड़ के प्रधान चुनी लाल ठाकुर, मोहर सिंह, चेत राम, प्यारे राम और मान चंद ने बताया कि मशियार पंचायत के धलियाड़ गांव के 60 घरों के सैकड़ों लोग पांच दिन से अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। चुनी लाल ने कहा कि बोर्ड को इस समस्या के बारे में बताया गया है लेकिन बावजूद इसके बिजली अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। इस कारण लोगों के साथ छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर धलियाड़ गांव में तुरंत बिजली बहाल नहीं की गई तो सैकड़ों ग्रामीण मशालें लेकर विद्युत बोर्ड का घेराव करेंगे। बिजली बोर्ड बंजार के सहायक अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि धलियाड़ा गांव में बिजली न होने की कोई शिकायत नहीं आई है। कहा कि किसी कारण से गांव में बिजली नहीं है तो उसे जल्द बहाल किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment