36 दुकानदारों का सड़कों से सामान हटाया

हमीरपुर। नगर परिषद ने अतिक्रमण करने वाले उद्दंड खोखा धारकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को नगर परिषद कर्मचारियों ने अतिक्रमण करने वाले खोखाधारकों पर शिकंजा कसा और सड़कों पर सजाए सामान को हटाया। नगर परिषद कर्मचारियों ने खोखाधारकों को दोबारा सड़कों पर सामान न सजाने की हिदायत दी है। वहीं अतिक्रमण हटाने को लेकर एक खोखाधारक की नगर परिषद अधिकारी और कर्मचारियों से बहसबाजी हो गई है।
अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद ने सुबह करीब 11 बजे सभी अतिक्रमणकारी खोखाधारकों को सड़कों पर से सामान हटाने के निर्देश दिए। लेकिन इसके बावजूद उद्दंड दुकानदारों ने सड़कों से सामान नहीं हटाया। इसके चलते नगर परिषद कर्मचारियों ने दुकानदारों का सड़कों पर सजाया सामान हटाया। यही नहीं खोखाधारकों का सामान हटाते समय सब्जी मंडी के समीप एक खोखाधारक कर्मचारियों से उलझ पड़ा। इससे खोखे के सामने लोगों का हुजूम लग गया। आखिर में खोखाधारक ने सामान को थोड़ा पीछे हटाया। इसके बाद नगर परिषद कर्मचारी शांत होकर वहां से गए। बुधवार को करीब तीन दर्जन खोखाधारकों का सामान सड़कों से हटाया गया।

बाक्स:
उद्दंड दुकानदारों पर नहीं हुई कार्रवाई
हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले खोखाधारकों का सामान तो हटा दिया गया। लेकिन अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर विभाग ने कोई शिकंजा नहीं कसा। इसके चलते खोखाधारकों को काफी मलाल है। खोखाधारकों में सुनील कुमार, रमेश चंद, पंकज कुमार, अनू, सिंटू आदि का कहना है कि नगर परिषद हमेशा ही खोखाधारकों पर शैखी दिखाती है। लेकिन सड़कों पर अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। उन्होंने बताया कि ब्वाय स्कूल हमीरपुर के समीप कुछेक दुकानदारों ने अपनी दुकानदारी सड़कों पर सजा रखी है। लेकिन इसके बावजूद विभाग द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। उन्होंने विभाग व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

बाक्स:
क्या कहते हैं संबंधित अधिकारी
नगर परिषद अध्यक्ष दीप कुमार बजाज का कहना है कि सड़कों से अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। जहां तक दुकानदारों का सामान न हटाने की बात है तो इसके लिए भी कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक मधुसूदन का कहना है कि सड़कों पर सामान सजाने वाले दुकानदारों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

Leave a Comment