350 डिफाल्टरों की बत्ती कटेगी!

सुजानपुर (हमीरपुर)। विद्युत बोर्ड ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर शिकंजा कस दिया है। करीब 350 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी है। फिलहाल, इन्हें 27 फरवरी तक का समय दिया है। इस तिथि को बिल जमा नहीं करवाया तो कनेक्शन कट जाएगा। बोर्ड के बार-बार कहने पर भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा रहे हैं।
विद्युत उपमंडल सुजानपुर ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली है। बोर्ड ने उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए 27 फरवरी तक का समय दिया है। उपमंडल में करीब 350 उपभोक्ता ऐसे हैं। जिन्होंने पिछले काफी समय से विद्युत बिल की अदायगी नहीं की है। विद्युत बोर्ड के पास इन उपभोक्ताओं के करीब सात लाख रुपये बकाया हैं।
राशि को वसूलने के लिए विद्युत बोर्ड ने सभी डिफाल्टरों को नोटिस जारी कर दिए हैं। नोटिस के बावजूद उपभोक्ता पेंडिंग बिल की अदायगी नहीं करते हैं तो विद्युत बोर्ड 27 फरवरी को कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। विद्युत उपमंडल सुजानपुर की व्यापारिक उपभोक्ताओं के पास करीब 4 लाख और घरेलू उपभोक्ताओं के पास 3 लाख रुपये की राशि बकाया है।
उपभोक्ताओं ने महीनों से विद्युत बिल की अदायगी नहीं की है। इसके चलते ही बोर्ड ने सभी डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं। उधर, विद्युत बोर्ड उपमंडल सुजानपुर के एसडीओ राजेंद्र धीमान ने बताया कि 27 फरवरी तक बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बोर्ड के करीब सात लाख रुपये के बिल पेंडिंग चल रहे हैं।

Related posts