31 से पहले डाटा फार्म भरें पूर्व सैनिक

चंबा। जिले भर के करीब 286 पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने कंपाइल डाटा फार्म नहीं भरे हैं। इसके चलते उन्हें कैंटीन से सामान लेने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं। सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा पिछले लगभग दो महीने से कंपाइल डाटा फार्म भरे जा रहें हैं, लेकिन कुछ पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने फार्म नहीं भरे हैं। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने कंपाइल डाटा फार्म भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। जिन पूर्व सैनिकों ने डाटा फार्म नहीं भरे हैं, वे 31 जनवरी तक डाटा फार्म भर सकते हैं। सैनिक कल्याण बोर्ड के कैंटीन इंचार्ज सतेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का डाटा आनलाइन करने को कंपाइल डाटा फार्म भरे जा रहे हैं। इस फार्म के भरने से पूर्व सैनिकों का सारा डाटा आनलाइन हो जाएगा। इसके बाद पूर्व सैनिक और उनके आश्रित आनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी आनलाइन ले सकते हैं। पूरे जिले में 830 के करीब पूर्व सैनिक हैं। इसमें से अभी तक 544 पूर्व सैनिकों ने अपने डाटा फार्म भरे हैं। 286 के करीब सैनिकों को डाटा फार्म भरने हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से अपील की है कि 31 जनवरी से पहले अपने डाटा फार्म भरें।

Related posts