28 दुकानदारों के चालान, पांच हजार जुर्माना वसूला

टौणीदेवी (हमीरपुर)। दुकानों में धूम्रपान निषेध की सूचना के बोर्ड न लगाने पर संयुक्त दस्ते की टीम ने टौणीदेवी क्षेत्र में दो दर्जन दुकानदारों को नोटिस थमाए हैं। साथ ही प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के चालान काटे गए, जिससे लगभग पांच हजार रुपए की वसूली की गई। आगामी दिनों में विभाग ने अभियान को तेज करने का निर्णय लिया है। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, आबकारी एवं कराधान की संयुक्त टीम ने खंड चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कुठेड़ा और अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की तथा 28 दुकानदारों तथा अन्य के चालान काटे गए। इस दौरान दुकानदारों को नोटिस भी दिए गए।
टीम ने दुकानदारों को चेताया कि जल्द बोर्ड न लगाए गए तो चालान काटे जाएंगे। इसके लिए ढील नहीं दी जाएगी। प्रतिबंधित तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे गए तथा धूम्रपान करते पकड़े गए लोग भी शामिल हैं। टौणीदेवी के खंड चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है। प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment