26 जनवरी की परेड को 51 स्वयंसेवियों का चयन

बंगाणा (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदली में पिछले पांच दिन से चल रहे एनएसएस के राज्यस्तरीय शिविर के समापन समारोह में उपनिदेशक उच्च शिक्षा एवं ऐलीमेंटरी रमेश कुमार विद्यार्थी तथा सुशील पुंडीर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उपनिदेशकों ने बच्चों को अनुशासन एवं कर्त्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। कैंप में 127 छात्रों तथा 135 छात्राओं ने हिस्सा लिया। 19 अक्तूबर को एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की ओर से प्रदान किया गया। यह इतिहास में पहली बार हिमाचल को स्वयंसेवा योजना के तहत मिलने वाला अवार्ड है। कैंप में 26 जनवरी की परेड के लिए 51 बच्चों का शिमला के लिए चयन किया गया। कार्यक्रम के पांच दिवसीय कैंप में विभिन्न जिलों से मास्टर ट्रेनर आए हुए थे। जिनमें पवन, आदित्य रत्न, सुशील कुमार शर्मा, पवन कश्यप, डा. नसीब सिंह, कार्यक्रम अधिकारी रायपुर सुभाष पठानिया, राज कुमार मंदली, पूर्व बीडीसी सदस्य ओंकार सिंह, प्रधानाचार्य थानाकलां योगराज भारद्वाज, किशोरी लाल शर्मा, एनएसएस प्रभारी तलमेहड़ा जीवन मोदगिल, वीआर ठाकुर, मसीन सिंह ठाकुर, सुशील लट्ठ, संजीव पराशर, मुल्क राज, नीलम धीमान, मीना कुमारी, आशा गुप्ता, आशा रानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment