180 स्कूलों ने नहीं भेजी प्रश्नपत्रों की डिमांड

धर्मशाला। नवमी और ग्याहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र इस मर्तबा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डालेगा। इसके लिए बोर्ड ने स्कूलों को प्रश्न पत्रों की मांग भेजने के आदेश भी जारी कर दिए हैं, लेकिन अभी तक कई स्कूलों ने प्रश्न पत्रों की डिमांड नहीं भेजी है। स्कूलों को प्रश्न पत्रों की मांग शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जमा करवानी है। जिला कांगड़ा के अभी तक 180 स्कूलों ने प्रश्न पत्रों की मांग विभाग को नहीं सौंपी है। जबकि बोर्ड और विभाग ने दिसंबर माह केअंत तक प्रश्न पत्रों की मांग जमा करवाने के निर्देश दिए थे। जिला कांगड़ा के 104 निजी स्कूलों और 76 सरकारी स्कूलों ने अभी तक प्रश्न पत्रों की मांग जमा नहीं करवाई है। जिला कांगड़ा में 416 सरकारी और 400 के करीब निजी स्कूल हैं। शिक्षा बोर्ड ने इन स्कूलों को दो दिन के भीतर प्रश्न पत्रों की मांग जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं शिक्षा विभाग के उपनिदेशक भजन सिंह ने बताया कि इन स्कूलों की सूची शिक्षा विभाग की जिला कांगड़ा की वेबसाइट पर डाल दी गई है। उधर, शिक्षा बोर्ड के सचिव अश्वनी चौधरी ने कहा कि स्कूल दो दिन में प्रश्न पत्रों की मांग बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मांग बोर्ड के पास समय पर न पहुंचने के लिए स्कूल प्रमुख अर्थात स्कूल प्रशासन जिम्मेवार होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रश्न पत्रों की मांग बोर्ड की ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं।

Related posts