पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा पौंग

नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्र कुमार ने कहा कि पौंग झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना को मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उठाया जाएगा। उन्होंने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब वे प्रदेश सरकार में वन मंत्री थे तो पौंग झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए केंद्र से 1800 करोड़ रुपये की योजना मंजूर करवाई थी। इसमें पठानकोट एयरपोर्ट से सीधा पौंग डैम और रैंसर गढ़ी टापू, नगरोटा सूरियां, मसरूर, कांगड़ा फोर्ट, त्रियूंड, चंबा के सिद्ध चौरासी मंदिर, खज्जियार और डलहौजी होते हुए वापस पठानकोट से जोड़ कर पर्यटन की दृष्टि से एक सुंदर खाका तैयार किया गया था। पर्यटकों को पौंग झील के विदेशी परिंदों सहित कुदरती नजारों को नजदीक से देखने के लिए रिंग रोड की व्यवस्था की भी योजना थी। लेकिन प्रदेश में धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनते ही योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और एशियन डेवलपमेंट बैंक से 400 करोड़ की योजना मंजूर करवाई गई, उसमें भी पूर्व सरकार ने पौंग झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना में मात्र चार करोड़ का प्रावधान रखा था। उन्होंने कहा कि पौंग झील में पर्यटकों को खींच कर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने वाले बहुत सारे संसाधन हैं जो कांगड़ा जिला के बेरोजगारों के लिए रोजगारपरक साबित हो सकते हैं।

Related posts