16 कारोबारियों के चालान, 27 हजार जुर्माना

शिमला। राजधानी के 16 कारोबारियों को निर्धारित रेट से अधिक पर पैकेट बंद सामान बेचना महंगा पड़ा। शुक्रवार को विधिक माप विज्ञान विभाग ने विभागीय समझौता करते हुए नियमों की अवहेलना करने वाले कारोबारियों से 27 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया। कारोबारियों पर बिस्कुट, नमकीन से लेकर सिगरेट और शराब तक के अधिक दाम वसूलने का आरोप है।
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान एचआर शास्त्री और निरीक्षक विधिक माप विज्ञान शिमला एचके शास्त्री ने कारोबारियों पर जुर्माना किया। विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 और पैकेट में बंद वस्तु नियम 2011 के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि पैकेट बंद वस्तुओं पर नियमानुसार घोषणा नहीं की गई थी। इसके अलावा पैकेट बंद वस्तुओं के निर्धारित रेट से अधिक दाम वसूले गए।

Related posts