1500 मीटर दौड़ में नीतू व अमित अव्वल

जलालपुर। नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के मैदान में तीन दिवसीय 17वीं जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी भरतलाल राय ने किया। पहले दिन 1500 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में नीतू व बालक वर्ग में अमित ने बाजी मारी।
आयोजन की शुरुआत सीडीओ ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। कॉलेज के स्काउट- गाइड ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। बाद में समारोह को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे के साथ-साथ बौद्धिक विकास होता है। इसके साथ ही युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। पहले दिन हुई 200 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में नेवादा, जलालपुर, हंसवर, कटेहरी, राजेसुल्तानपुर तथा प्री 200 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में नेवादा अकबरपुर, हंसवर, जलालपुर, राजेसुल्तानपुर की टीमों ने अपना स्थान सुरक्षित किया। 1500 मीटर सीनियर बालिका वर्ग दौड़ में अकबरपुर जोन की नीतू प्रथम रहीं, जबकि इसी जोन की प्रवीणता को द्वितीय स्थान मिला। तृतीय स्थान पर नेवादा जोन की अंकिता रहीं। सीनियर बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में नेवादा जोन के अमित यादव प्रथम रहे, इसी जोन के संजय को दूसरा स्थान मिला। अकबरपुर जोन के कन्हैयालाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को आयोजित जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिले के अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर, भीटी, नाऊसांडा, हंसवर, राजेसुल्तानपुर, किछौछा, नेवादा और टांडा की टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह, एसडीएम रतिभान वर्मा, सहसंयोजक श्रीनाथ वर्मा, सुमित्रा देवी, अवनीश तिवारी, लल्लन वर्मा, कमला प्रसाद वर्मा, दुर्गावती पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment