मानदेय को लेकर आशाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

अलीगढ़। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर तले मंगलवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएमयू प्रेस कर्मियों, डेयरी कर्मियों ने धरना दिया। धरने के अंत में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एसीएम पूरन सिंह राना को ज्ञापन दिया गया। धरने की अध्यक्षता करते हुए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री एसोसिएशन की संयुक्त अध्यक्ष शोभा शर्मा ने आशाओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, मानदेय बढ़ाकर दस हजार तथा बीमा योजना का लाभ देने की मांग की। उन्होंने घोषणा की कि आशाओं को उनका हक दिलाकर ही रहेंगे, भले ही इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े। धरने का संचालन करते हुए इंटक के जिलाध्यक्ष शिशिर शर्मा ने श्रम न्यायालय की स्थापना करने, एएमयू प्रेस को बंद करने का विरोध, पराग डेयरी की तालाबंदी खत्म करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि मांगों को न माना गया तो वृहद आंदोलन होगा। धरने में महामंत्री सुरेश चंद्र गुप्ता, जेसी शर्मा, राजकुमार, इंद्रवती देवी, ममता वर्मा, अनीता सिंह, मुद्रा शर्मा, सरोज सेंगर, पुष्पा चौधरी, रेखा शर्मा सहित खासी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

Related posts

Leave a Comment