1187 बीघा निजी भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ

ददाहू (सिरमौर)। रेणुका बांध की जद में आने वाली पांच गांवों की 1187 बीघा निजी भूमि के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। इस सिलसिले में बांध प्रबंधन की ओर से भूमि को अवार्ड करने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। अब भूमि के अधिग्रहण को लेकर संबंधित 787 भू-मालिकों को 21.26 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाना है। यह राशि 12 से 16 दिसंबर के बीच आयोजित विशेष शिविरों के तहत भू-अर्जन अधिकारी शिमला की ओर से प्रदान की जाएगी। विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को ददाहू पंचायत के चूली गांव की 16 बीघा भूमि के 18 भू-मालिकों को 33 लाख रुपये की राशि अदा की जाएगी। 13 दिसंबर को मौजा दीद बगड़ की 771 बीघा भूमि के 232 भू-मालिकोें को 11.25 करोड़ का भुगतान किया जाएगा। 14 व 15 दिसंबर को ऊंगार-कांडो की 190 बीघा भूमि के 423 भू-मालिकों को करीब दो करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी। जबकि शिविर के अंतिम दिन लाना मच्छेर की 200 बीघा भूमि के 114 भू-मालिकोें को 7.53 करोड़ व उसी दिन 16 दिसंबर को ढाल पलिचाड़ा की मात्र 10 बीघा के लिए 15 लाख की राशि चैकों द्वारा प्रदान की जाएगी। 12 से 15 दिसंबर तक पैसों की अदायगी को लेकर विशेष शिविर भू-अर्जन अधिकारी शिमला एलआर चौहान की अध्यक्षता में ददाहू में आयोजित होंगे। जबकि अंतिम शिविर 16 दिसंबर को लाना मच्छेर में ही आयोजित किया जाएगा।
उधर, रेणुका बांध परियोजना के महाप्रबंधक बीके कौशल ने 12-16 दिसंबर के बीच विशेष शिविरों में 21.26 करोड़ रुपये की राशि के चैकों का भुगतान किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संबंधित भू-मालिकों को इस बारे सूचना तथा नोटिस जारी किया गया है।

Related posts