115 कैडेट्स ने दी ‘ए’ सर्टिफिकेट की परीक्षा

शाहतलाई (बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश की छठी स्वतंत्र नेशनल कैडेट कोर बटालियन ऊना के तत्वावधान में शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलाई के प्रांगण में एनसीसी कैडेटों ने ‘ए’ सर्टिफिकेट की परीक्षा दी। ऊना बटालियन के प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल मंगत सैनी इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस परीक्षा में क्षेत्र के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलोल, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरठीं व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलाई के 115 एनसीसी के कैडेटों ने भाग लिया। परीक्षा से पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल मंगत सैनी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व, साहस, भाईचारे और समाज सेवा की भावना पैदा करना है। युवा अवस्था में ही इनमें यह गुण विकसित कर दिए जाएं तो भविष्य में देश सेवा के दायित्व को सही ढंग से निभा सकेंगे। उन्हाेंने बताया कि ‘ए’ सर्टिफिकेट हासिल करने वाले कैडेटाें को सेना, पुलिस व कई प्रशासनिक सेवाओं की भर्तियाें में आरक्षण का लाभ दिया जाता है। इस अवसर पर सूबेदार पुष्पेंद्र, हवलदार अमित कुमार, हवलदार जगदेव चंद, एनसीसी अधिकारी यशवंत चंदेल, प्रेम लाल वर्मा व विनीत कुमार भी उपस्थित थे।

Related posts