114 बीघा जमीन पर सियासत तेज

पतलीकूहल (कुल्लू)। पर्यटन नगरी मनाली के पास बड़ाग्रां बिहाल के 15 मील में स्थित 114 बीघा भूमि का मसला अब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दरबार तक पहुंच गया है। सीएम के लाहौल दौरे के दौरान पतलीकूहल आढ़ती संघ के प्रतिनिधिमंडल ने लाहौल के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह की अगुवाई में मुख्यमंत्री से भेंट की।
सीएम से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया कि पतलीकूहल की सब्जी मंडी व्यापार के लिहाज से छोटी पड़ने लगी है। लिहाजा इस सब्जी मंडी को बड़ाग्रां बिहाल में खाली पड़ी भूमि पर स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने मांग रखी कि मंडी के 114 बीघा में से महज 47 बीघा भूमि की ही उन्हें दरकार है। इसका ततीमा भी ज्ञापन के साथ लगा रखा है। वर्तमान में यह भूमि पर्यटन विभाग के नाम है। लिहाजा सीएम ने मौके पर ही पर्यटन विभाग का कार्य देख रहे प्रिंसिपल सचिव वीसी फारका को इस सिलसिले में कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए। लाहौल के आलू उत्पादक संघ एलपीएस ने भी इस मांग का समर्थन किया है। पतलीकूहल आढ़ती संघ के अध्यक्ष अजय ठाकुर का कहना है कि सीएम से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में उनके अलावा दुर्गा सिंह, सतीश चंद, मोहन लाल और राजीव ठाकुर समेत कई लोग थे।

Related posts