मणिकर्ण को अतिरिक्त बसें चलाए निगम

कुल्लू। मणिकर्ण घाटी के लोग बसें न चलने से काफी आहत हैं। घाटी के लोगों को करीब एक महीने से यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। शाम के समय बस न चलने से लोगों को टैक्सी कर घर पहुंचना पड़ रहा है। लोगों ने प्रदेश सरकार और निगम से अतिरिक्त बसें चलाने की मांग की है। घाटीवासियों ने जल्द बसें शुरू नहीं हुई तो घाटीवासी सड़क पर उतरेंगे का ऐलान किया है।
मणिकर्ण घाटी के जरी पंचायत के पूर्व प्रधान धर्म चंद, इंटक के ब्लाक अध्यक्ष गांव कटोभा (जरी) के ओम प्रकाश, पुंथल पंचायत के पूर्व प्रधान पूरन चंद, जरी की पंच निर्मला देवी, बोध राज और हेमराज ने कहा कि भुंतर से मणिकर्ण सड़क पर शाम साढ़े पांच बजे के बाद बसें नहीं चलती हैं। उन्होंने बताया कि शाम के समय भुंतर में घाटी के अधिकतर लोग बसों का इंतजार में होते हैं। लेकिन लोगों को 25 रुपये किराए की जगह 600 से 800 रुपये टैक्सी का किराया देना पड़ रहा है। बताया कि पहले मणिकर्ण के लिए साढ़े छह बजे तक बसें चलती थीं लेकिन एक महीने से बसें नहीं चल रही। लोगों ने सरकार और हिमाचल पथ परिवहन निगम से मांग की है कि भुंतर-मणिकर्ण के लिए शाम साढ़े पांच से सात तक अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।

Related posts