1100 बिजली के कनेक्शन काटे

बद्दी (सोलन)। निर्धारित समय पर बिजली के बिल जमा न कराने वालों के खिलाफ बिजली बोर्ड ने अभियान छेड़ दिया है। दिसंबर और जनवरी माह का बिल निर्धारित समय के भीतर न जमा कराने पर बोर्ड ने 1100 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए हैं। जिसमें आधा दर्जन फैक्टिरयों के कनेक्शन भी हैं।
इन उपभोक्ताओं ने दिसंबर माह का बिल जनवरी माह में जमा नहीं कराया था। जिससे बोर्ड का लाखों रुपया बिल के रूप में अटक गया है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस मामले में पहले ही उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी गई लेकिन उस दौरान भी भुगतान नहीं हुआ। जिसके चलते बोर्ड को यह कदम उठाना पड़ा। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता दर्शन ठाकुर ने बताया कि उपभोक्ताओं ने बिजली तो खर्च कर लेते हैं, लेकिन उन्हें बिल जमा कराने में दिक्कत होती है। बोर्ड की ओर से कनेक्शन कटने के बाद ही लोग बिल जमा कराने के लिए आते हैं। बोर्ड ने लगभग 11 सौ उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिजली का बिल जमा न कराने पर काटे हैं, लेकिन इन उपभोक्ताओं में से 650 उपभोक्ताओं ने बिल जमा करा दिए हैं जिस पर बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन दोबारा चालू कर दिए हैं।

Related posts