फार्मा रिवोल्यूशन यात्रा सोलन पहुंची

सोलन। जम्मू-कश्मीर से 4 जनवरी को शुरू हुई इंडिया फार्मा रिवोल्यूशन के तहत शुरू हुई राष्ट्रव्यापी यात्रा वीरवार को सोलन पहुंची। नवंबर में कन्याकुमारी में खत्म होने वाली इस यात्रा में आए प्रतिनिधियों ने एलआर संस्थान, शूलिनी, मानव भारती, जेपी और बाहरा यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्टों के साथ एक सेमिनार कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनसे अपने साथ जुड़ने का आह्वान किया।
उद्योग डिवाल्पमेंट के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने बताया कि 1950 में सिर्फ 15 ऐसे कालेज थे जहां फार्मासिस्ट तैयार किए जाते थे आज देश में 650 से ज्यादा कालेज हैं जहां से हर वर्ष हजारों फार्मासिस्ट निकल रहे हैं परन्तु सरकार उन्हें रोजगार देने के लिए कुछ भी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मुद्दे को लेकर व प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर से मिलेंगे और उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। इस मौके पर इंडिया फार्मासिस्ट रिवोल्यूशन की राष्ट्रीय टीम के सदस्य विवेक वर्मा, दीपक मिश्रा, जयंत यादव, सत्या और सुरेश भी मौजूद रहे।

Related posts