होली मेले में नचाएंगे हंसराज हंस

पालमपुर (कांगड़ा)। राज्यस्तरीय होली मेले पालमपुर में सांस्कृतिक संध्याओं में लोगों का जमकर मनोरंजन होगा। मुख्य आकर्षण सूफी गायक हंसराज हंस होंगे। इन संध्याओं को लेकर होली कमेटी ने आने वाले मुख्य कलाकारों का चयन कर लिया है। इस बार मेले की 14 मार्च को पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक हंसराज हंस मुख्य गायक होंगे, तो दिलजान भी इस संध्या में जादू बिखेरेंगे। 15 मार्च को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हास्य कलाकार गौरव शर्मा, वॉयस ऑफ हिमाचल फेम साहिल और ठाकुर दास राठी प्रस्तुति देंगे। 16 मार्च तीसरी संस्कृति संध्या में मिस पूजा मुख्य कलाकार होंगी तो साथ में भोटू शाह और काके शाह पर लोगों को हंसाने का जिम्मा होगा। 17 मार्च को होने वाले अंतिम सांस्कृतिक संध्या में वॉलीबुड फेम कमाल खान के अलावा इंडियन आइडल दीपिका कंवर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों के साथ तिब्बतियन सांस्कृतिक दल भी अपनी संस्कृति से रूबरू करवाएगा। होली मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर भूपेंद्र अत्री ने कहा कि स्थानीय और हिमाचली कलाकारों को भी इसमें मौका दिया जा रहा है। जिनकी चयन प्रक्रिया चली हुई है। जबकि, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों को आयोजन समिति ने विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

Related posts