लापता विमान दक्षिण हिंद महासागर में गिरा : मलेशिया

पर्थ: लापता मलेशियाई विमान एम.एच. 370 के संबंध में आज मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने आशंका जताई है कि यह विमान दक्षिण हिंद महासागर में गिरा है।  मलेशियाई एयरलाइन ने विमान में सवार चालक दल व यात्रियों को मृत मानते हुए उनके परिजनों को इस संबंध में एस.एम.एस. भेजा है।

वहीं हिंद महासागर के सुदूर हिस्से में आस्ट्रेलियाई विमान को आज ऐसी 2 वस्तुओं का पता चला जो संभवत: लापता मलेशियाई विमान एम.एच. 370 का मलबा हो सकता है। एक जहाज उन्हें लाने के लिए भेजा गया है। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अब्बाट ने बताया कि खोज दल के अनुसार, पहली वस्तु भूरी या हरी तथा वृताकार थी जबकि दूसरी वस्तु नारंगी तथा आयताकार थी।

उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि ये वस्तुएं मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान से संबंधित हैं या समुद्र में बहता कचरा। वहीं लापता विमान के अपहरण की बढ़ती आशंका के बीच अमरीका का संघीय जांच ब्यूरो (एफ.बी.आई.) विमान के कमांडर कैप्टन जाहरी अहमद शाह की पत्नी से पूछताछ करेगा।

Related posts