होला-मोहल्ला मेले को होंगे पुख्ता इंतजाम

अंब (ऊना)। स्थानीय बचत भवन में उपायुक्त अभिषेक जैन की अध्यक्षता में मैडी के आगामी होला मोहल्ला मेले की तैयारियों को लेकर अहम बैठक हुई। इसमें पिछले सालों में किए गए प्रबंधों के आधार पर समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सुरक्षा, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं पर जोर देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में यदि कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी हैं तो संबंधित विभागों को इसकी सूचना दी जाए। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जिला उपायुक्त दर्शन कालिया मेला अधिकारी होंगे। अंब उपमंडल के एमडीएम अश्विनी रमेश अतिरिक्त मेला अधिकारी हाेंगे। एएसपी राकेश सिंह सुरक्षा अधिकारी हाेंगे एवं अंब के थाना प्रभारी अतिरिक्त सुरक्षा प्रभारी हाेंगे। उन्होंने पुलिस, चिकित्सा, आईपीएच, बिजली बोर्ड के अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि अपनी-अपनी पंचायत अनुसार मेले की तैयारी सुनिश्चित करें।
एसपी ऊना रविंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र को नौ जोन में बांटा गया है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में करीब 1500 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। करीब 850 पुलिस कर्मी भी शामिल रहेंगे। सभी सुरक्षा कर्मी 18 मार्च को चिन्हित स्थानों पर पहुंच जाएंगे। जिला उपायुक्त ने बताया कि आगामी होली मेला मैडी 20 मार्च से लेकर 29 मार्च तक चलेगा। ढोल, नगाड़ा तथा आग्नेय अस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा। इस मौके पर एएसपी ऊना राकेश सिंह, तहसीलदार अंब मनोज ठाकुर, ब्लाक समिति चेयरमेन मस्तान सिंह, मैडी पंचायत प्रधान स्वर्ण कौर, शादीलाल गोस्वामी, अंब थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ढिल्लो, खंड चिकित्सा अधिकारी एमके वर्मा के अलावा पंचायत समिति सदस्य कुलदीप डोगरा,संजीव धीमान तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts