हेल्मेट समेत धड़ से कट गया सिर

कंदरौर (बिलासपुर)। कंदरौर-बिलासपुर सड़क पर बेनला के समीप मंगलवार शाम एक बाइक सवार सामने से आ रहे बल्कर की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार का सिर धड़ से अलग हो गया। सुमित उर्फ गोल्डी (28) बिलासपुर शहर के अप्पर धौलरा का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अप्पर धौलरा निवासी सुमित उर्फ गोल्डी एचआरटीसी में अनुबंध आधार पर पेंटर के रूप में कार्यरत था। उसके पिता रतनलाल आईपीएच में कार्यरत हैं। मंगलवार को सुमित कंदरौर से बिलासपुर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि बेनला के पास मोड़ पर उसकी बाइक एचपी-69ए-1129 स्किड हो गई। उसी दौरान सामने से एक बल्कर एचपी-69-0906 आ रहा था। हालांकि, बल्कर चालक ने वाहन को कच्ची सड़क में भी उतार दिया, लेकिन मोटरसाइकिल के साथ घिसटता हुआ सुमित उससे जा टकराया। बाइक और सुमित बल्कर के टायराें के नीचे तो नहीं आए, लेकिन इसके बावजूद सुमित की गर्दन हेलमेट समेत उसके धड़ से अलग हो गई। माना जा रहा है कि बल्कर के किसी पैने हिस्से से टकराने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे का पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर मंजर देख हर किसी का दिल दहल उठा। युवक का सिर हेल्मेट के बीच फंसा था, जबकि उसका धड़ टायरों के पास अलग पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुमित का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व ही हुआ था। उसकी एक साल की बिटिया भी है। हादसे से जहां सुमित के माता-पिता और पत्नी गहरे सदमे में हैं, वहीं एक साल की मासूम के सिर से पिता का साया भी उठ गया है।

Related posts