हेलिकाप्टर के लिए करना होगा इंतजार

किन्नौर। भारी बर्फबारी के चलते चार दिन से विभिन्न स्थानों में फंसे दर्जनों लोगों को अभी भी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। वीरवार और शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद किन्नौर और रामपुर में फंसे लाहौल स्पीति, काजा और किन्नौर के लोगों को निकालने के लिए हेलिकाप्टर सुविधा को अभी मंजूरी नहीं मिल पाई है। उपायुक्त किन्नौर ने प्रदेश सरकार से लाहौल स्पीति और काजा के लोगों को घाटी से निकालने के लिए हेलिकाप्टर की मांग की थी। लेकिन, प्रदेश सरकार की ओर से उपायुक्त किन्नौर को अभी दो दिन तक हेलिकाप्टर न मिलने की बात कही गई है। क्योंकि सरकार के पास दो दिन तक हेलिकाप्टर उपलब्ध नहीं है। इसके चलते हेलिकाप्टर सुविधा के लिए दो दिन तक इंतजार करना होगा। भारी बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति के करीब दो दर्जन लोग टापरी और रिकांगपिओ में फंसे हुए हैं। जबकि, रामपुर में भी लाहौल स्पीति के करीब तीस से अधिक लोग फंसे हैं। इसके अलावा किन्नौर के विभिन्न स्थानों के स्पीति के 25 लोग फंसे हैं। इन लोगों ने डीसी किन्नौर और एसडीएम रामपुर के माध्यम से सरकार से हेलिकाप्टर की मांग की थी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के दो और एक चंबा का व्यक्ति हिम खंड की चपेट में आने से मारे गए थे। इनके शव भी किन्नौर से निकाले जाने थे लेकिन अब इसके लिए दो दिन तक इंतजार करना होगा। उपायुक्त किन्नौर कै. जेएम पठानिया ने बताया कि सरकार की ओर से मिली सूचना में कहा गया है कि अभी हेलिकाप्टर उपलब्ध नहीं है। इसके लिए दो दिन इंतजार करना होगा।

Related posts