हुडा अधिकारी कर रहे गुमराह

पंचकूला। हुडा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हरियाणा और जेपीए का धरना 16 वें दिन भी जारी रहा। वीरवार को भूख हड़ताल पर गुड़गांव सर्कल कमेटी की तरफ से साधूराम, बलवान सिंह, कृष्णा सिंह, विनोद कुमार, दयानंद सहित कई कर्मचारी बैठे। धरने की अध्यक्षता सतपाल कुंडू ने की। प्रदर्शन का संचालन कर रहे प्रांतीय चेयरमैन आरके नागर ने बताया कि हुडा अधिकारी टेंट उठवाने और भूख हड़ताल समाप्त करने पर अड़े हैं। हुडा अधिकारी स्तर की जो भी मांगे हैं, उन्हें भी पूरा नहीं किया जा रहा है। कई अधिकारी मुख्य अभियंता, मुख्य प्रशासक व सचिव हुडा को गुमराह कर रहे हैं। उनकी बातों को सही तरीके से नहीं पेश किया जा रहा है। यहां तक कि वे सरकार की ओर से बनाए गए सेवा नियमों को नहीं मान रहे। संघर्ष समिति के प्रधान जयमल, उपाध्यक्ष सुल्तान सिंह व कैलाश नाथ ने अपने सामूहिक बयान में बताया कि सीए हुडा ने जिन मांगों को मुख्यमंत्री के पास पेश किया है, उन्हें सरकार शीघ्र पास करें, वरना कर्मचारी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर देंगी।
ये हैं प्रमुख मांगें
1. स्टाफ क्वार्टरों की कीमत लेकर उन्हें नियमित अलॉट करे।
2. वकीलों की तर्ज पर पांच प्रतिशत हुडा कर्मचारियों को प्लाट कोटा लागू करे।
3. तृतीय श्रेणी के 930 पद सृजित किए जाएं।
4. टेक्निकल कर्मचारियों को टेक्निकल स्केल का लाभ तुरंत दिया जाए।
5. खाली पदों पर पदोन्नति की जाए।

Related posts

Leave a Comment