हुडदंगियों पर नजर रखेगी तीसरी आंख

चंबा। चौरासी मंदिर परिसर के अंदर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों, चोरी करने और अन्य गैर कानूनी वारदातों को अंजाम देने वालों पर इस बार तीसरी आंख का पहरा रहेगा। स्थानीय प्रशासन ने इस बार लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से ऐसी हरकतें करने बच नहीं पाएंगे। पहले इन जातरों के दौरान कई शराबी हुड़दंग मचाते थे और जातर देखने आए लोगों के उत्साह को किरकिरा देते थे। हुड़दंगी अपने प्रभावशाली रिश्तेदारों का रौब जमाकर पुलिस के जवानों से भी उलझते थे। सही जानकारी न मिल पाने की वजह से ये पुलिस की कार्रवाई से बच निकलते थे। इस बार सीसीटीवी कैमरों में मेलों की हर गतिविधि पर नजर रहेगी और इस तरह की हरकतें करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। स्थानीय प्रशासन ने चौरासी परिसर में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। दूसरी ओर चौरासी परिसर के अंदर कई प्राचीन मूर्तियां भी मौजूद हैं। इनकी सुरक्षा के लिए भी सीसीटीवी कैमरे अहम भूमिका अदा करेंगे। उधर, एडीएम डा. जितेंद्र कंवर ने चौरासी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पुष्टि की है।

Related posts