हिमखंड की चपेट में आईं सात दोगरियां

रिकांगपिओ (किन्नौर)। बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही अब तेजी से हिमखंड गिरना शुरू हो गए हैं। किन्नौर के रिब्बा पंचायत के तहत आने वाले कुरपो और बट्टा कंडा में हिमखंड आने से जहां सात दोगरियां तबाह हो गईं, वहीं करीब पांच सौ बीघा से भी अधिक जमीन पर लगे सेब के बाग भी पूर्ण रूप से नष्ट हो गए। इससे बागवानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
पूर्व पंचायत प्रधान रिब्बा एंव निदेशक किन्नौर फेडरेशन चंद्र गोपाल नेगी ने बताया कि क्षेत्र में गत 17 जनवरी से अब तक तीन बार भारी बर्फबारी हुई है। इससे ग्रामीण घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को गांव के कुछ लोग अपने मजदूराें के साथ बट्टा कंडा की ओर निकले। वहां उन्हें पता चला कि कुरपो सहित बट्टा कंडा में आए हिमखंड से ग्रामीणाें की सात दोगरियां हिमखंड की चपेट में आने से तबाह हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब तक उक्त क्षेत्र में हिमखंड और भारी बर्फबारी की चपेट में आने से पांच हजार से अधिक सेब के पेड़ पूर्ण रूप से नष्ट हो चुके हैं। बर्फबारी से हुए नुकसान की सूचना किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी और राजस्व विभाग को दे दी गई है।

Related posts