हाईवे के सिंगल ट्रैक पर दौड़ रही मौत

ऊना। मैहतपुर-अंब हाईवे के निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं के चलते यहां रोजाना दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पिछले कई साल से सड़क को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है, लेकिन चीनी कंपनी की कछुआ चाल का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। कंपनी ने हाईवे के एक तरफ के ट्रैक को तो बना दिया है, लेकिन दूसरी साइड के ट्रैक को बनाने में कंपनी ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। रोजाना एक ही ट्रैक पर दोनों तरफ से हजारों गाड़ियां गुजर रही हैं। जिसके चलते हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। बावजूद इसके प्रशासन ने हाईवे को ठीक करवाने को संजीदगी नहीं दिखाई है। हर सप्ताह दर्जनों लोग टूटी फूटी सड़क के कारण मौत की आगोश में समा रहे हैं। सबसे ज्यादा खतरा ऊना के रक्कड़, कालेज रोड, लालसिंगी, झलेड़ा, बसाल मार्ग पर है। जहां रोजाना तीन-चार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उधर, शुक्रवार को हुई दो बसों की भिड़ंत का कारण भी सिंगल रोड ही बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों में राकेश कुमार, दिनेश शर्मा, विशाल कुमार, अंकुश, राहुल धीमान, हर्ष कुमार, जसविंद्र कुमार, प्रीतम सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे का कार्य पिछले कई साल से चल रहा है। लेकिन, निर्माणाधीन कंपनी की ढीली कार्यप्रणाली लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यदि प्रशासन ने शीघ्र्र हाईवे निर्माण कार्य को दुरुस्त करने को ठोस कदम न उठाया तो आने वाले समय में दुर्घटनाओं का ग्राफ और बढ़ सकता है। उधर, उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि निर्माणाधीन कंपनी को जल्द ही उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Related posts