हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, बाल-बाल बचे लोग

लक्सर। मकान पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से अफरातफरी मच गई। उस वक्त कई लोग घर के आंगन में बैठे हुए थे, गनीमत रही कि कोई करंट की चपेट में नहीं आया। गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी पर प्रदर्शन कर ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
भारूवाला गांव निवासी बीर सिंह के घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। शाम के समय सभी लोग घर के आंगन में बैठे थे। तभी अचानक तार टूटकर नीचे गिर गया जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भी संयम से काम लिया और वे धीरे-धीरे वहां से हट गये। अच्छी बात यह रही कि कोई भी इसकी चपेट में नहीं आ पाया। इस बात की जानकारी जैसे ही गांव के अन्य लोगों को लगी तो वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई। लाइन को बंद कराया गया। इसके बाद ग्रामीण गोवर्धनपुर चौकी पहुंच गये। ग्रामीणों ने पुलिस से ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि यह तार कई बार टूटकर गिर चुका है, लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे कई हादसे भी हो चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण पुलिस चौकी पर ही डटे थे।

Related posts