हर मतगणना केंद्र में होंगे 14 टेबल

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती का कार्य 20 दिसंबर, 2012 को सुबह 8 बजे से जिला के 7 मतगणना केंद्रों पर किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा केआर भारती ने मतगणना के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मतों की गिनती के हर मतगणना केंद्र में 14 टेबल स्थापित किए गए हैं। हर टेबल पर एक-एक गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक के अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर को तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी। उसके बाद ईवीएम की मतगणना का कार्य किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि प्रत्येक राउंड की मतगणना पूर्ण होने पर उसकी सूचना की उद्घोषणा आम जनता के लिए की जाएगी। उन्होंने बताया कि मीडिया के लोगों के लिए मतगणना केंद्र के साथ मीडिया सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। जहां पर उन्हें समय-समय पर मतदान के रुझान की सूचना दी जाएगी। मतगणना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि नूरपुर और इंदौरा (आ) निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती का कार्य क्रमश: बचत भवन नूरपुर एवं राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में किया जाएगा। इसी प्रकार फतेहपुर और ज्वाली निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना संयुक्त कार्यालय भवन ज्वाली में की जाएगी। देहरा, जसवां-परागरपुर और ज्वालामुखी के मतों की गिनती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा में की जाएगी। उन्होंने बताया कि जयसिंहपुर और बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना उपमंडल मुख्यालय बैजनाथ के राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में की जाएगी। नगरोटा बगवां और कांगड़ा की मतगणना राजकीय पालीटेक्निक कांगड़ा, शाहपुर और धर्मशाला विस की मतगणना धर्मशाला कालेज के प्रयास भवन में की जाएगी। पालमपुर और सुलह विधानसभा के मतगणना का कार्य क्रमश: रोटरी भवन पालमपुर एवं सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में किया जाएगा। बैठक मेें अतिरिक्त उपायुक्त आशीष सिंह मार, एडीएम डीके रत्न सहित जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts