हरियाणा में संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार पार, 8847 नए मामले और बारह की मौत

हरियाणा में संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार पार, 8847 नए मामले और बारह की मौत

चंडीगढ़
हरियाणा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार पहुंच गया है। 6768 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जबकि 57 हजार मरीज घर में इलाज ले रहे हैं। बुधवार को 8847 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई। दैनिक संक्रमण दर 19.99 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर लुढ़ककर 92.04 प्रतिशत और मृत्यु दर बढ़कर 1.16 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।

बीते 24 घंटे में गुरुग्राम 2918, फरीदाबाद 1285, सोनीपत 649, पंचकूला 452, अंबाला 593, पानीपत 178, करनाल 437, रेवाड़ी 191, हिसार 430, रोहतक 321, यमुनानगर 242, कुरुक्षेत्र 195, झज्जर 182, जींद 122, कैथल 149, पलवल 21 और नूंह में 36 नए केस मिले। वहीं, करनाल में छह, गुरुग्राम में दो, सोनीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है।
पंचकूला में स्वास्थय कर्मी भी चपेट में
पंचकूला में बुधवार को तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 519 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पंचकूला के 267 पुरुष और 286 महिलाएं संक्रमित मिली हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2140 पहुंच गया है। इनमें 2119 होम आइसोलेटेड और 21 को अस्पतालों में दाखिल किया गया है। अब तक जिले में 50 हजार 575 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें पंचकूला के 38 हजार 72 मरीज शामिल हैं। बुधवार को 900 से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

इसके अलावा सेक्टर-26 के पॉलीक्लिनिक का 80 फीसदी स्टाफ संक्रमित हो गया है। इसमें पांच डॉक्टर, दो एलटी, तीन स्टाफ नर्स, एक ओटीए सहित पांच सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इस कारण यहां की ओपीडी बंद कर दी गई है। यहां महज इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

एएनएम भी ज्यादा हुई हैं संक्रमित
एएनएम शुरुआत से टीकाकरण कर रही हैं। जनवरी माह में काफी संख्या में एएनएम संक्रमित मिली हैं। इसके बाद अब कई जगहों पर डॉक्टरों को तो कई जगह फार्मासिस्टों को भी टीकाकरण के लिए विभाग की तरफ से लगाया गया है। अब बिना लक्षण वाले हेल्थ वर्करों को पांच दिन बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए भी कहा जा रहा है। हालांकि, जो बीमार हैं उन्हें तब तक ड्यूटी ज्वाइन नहीं करनी है, जब तक वह फिट नहीं हो जाते।

Related posts